छंद के बहुविकल्पी प्रश्न: - Hindi MCQ

0

Join Us





छंद के बहुविकल्पी प्रश्न:
By Hemant Malik Sir Indian Coaching


1. छंद का अर्थ है

(a) आह्लादित करना

(b) नाखुश करना

(c) कार्य करना

(d) इनमें से कोई नहीं


2. छंद शब्द किस धातु से बना है ?


(a) चद्

(b) गद्य

(c) पद्य

(d) नद्


3. छंद का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है

(a) सामवेद

(b) ऋग्वेद

(c) यजुर्वेद

(d) अथर्ववेद


4. छंद के अंग कितने हैं ?


(a)3

(b)4

(c)7

(d) 8

5. छंदो के प्रायः कितने भाग होते हैं ?

(a)2

(b)3

(c)4

(d)5


6. छंदों के भाग कहलाते कहलाते हैं -

(a) पद

(b) पाद

(c) चरण

(d) ये तीनो


7. पद्य पाठ में जहाँ तहाँ अपेक्षित रुकावट कहलाती है -

(a) चरण

(b) गति

(c) तुक

(d) यति


8. व्याकरण की ह्रस्व मात्रा छंद में कहलाती है

(a) लघु

(b) गुरु

(c) 'a' और 'b' दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं


9. व्याकरण की दीर्घ मात्रा छंद में कहलाती है -

(a) गुरु

(b) लघु

(c) 'a' और 'b' दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं


10. लघु में कितनी मात्रा की गिनती होती है ?

(a)1

(b) 2

(c) 3

(d) 4


11. दीर्घ में कितनी मात्रा की गिनती होती है ?

(a)4

(b)3

(c)2

(d) 1


12. इनमें लघु मात्रा का चिन्ह है है -

(a)!

(b) -

(c):

(d)|


13. इनमें गुरु मात्रा का चिन्ह है

(a)s

(b)! b

(c)"

(d):


14. 'बुलावत' शब्द में रेखांकित वर्ण में प्रयुक्त मात्रा है -

(a) लघु

(b) गुरु

(c) 'a' और 'b' दोनों

(d) इनमें कोई नहीं


15. छंद के मुख्यतः प्रकार हैं

(a)2

(b)3

(c) 4

(d)5


16. छंद-बद्ध पंक्ति में प्रयुक्त स्वर -व्यंजन की समानता को कहते हैं?

(a) चरण

(b) यति

(c) तुक

(d) गण

17. छंदों को पढ़ते समय कई स्थानों पर विराम लेना पड़ता है ,उन्हें क्या कहते हैं?

(a) गति

(b) तुक

(c) यति

(d) मात्रा


18. कुंडली 6 चरण वाले छंद को कहते हैं | इसके प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएं होती हैं?

(a) 11

(b) 13

(c) 16

(d) 24


19. छंदों को पढ़ते समय एक प्रकार के प्रवाह की अनुमति होती है, उन्हें क्या कहते हैं ?

(a) गति

(b) तुक

(c) यति

(d) मात्रा


20. कुंडलियां में कितने चरण होते हैं?

(a) 4

(b) 5

(c)6

(d)7


21. किस छंद का प्रथम एवं अंतिम शब्द एक सा होता है ?

(a) दोहा

(b) रोला

(c) सोरठा

(d) कुण्डलिया


22. छंद के चरणों के अंत में समान स्वर युक्त वर्ण स्थापना को .........कहते हैं?

(a) गति

(b) तुक

(c) यति

(d) मात्रा


23. निम्नलिखित में से छंद को दूसरे किस नाम से भी जाना जाता है?

(a) रागिनी

(b) अलोप

(c) पिंगल

(d) व्यसन

24. कौन से छंद में गणों का विचार नहीं किया जाता है?

(a) मात्रिक छंद

(b) वर्णिक छंद

(c) दोनों में नहीं

(d) इनमें से कोई नहीं


25. हिंदी साहित्य में छंद शास्त्र की दृष्टि से प्रथम कीर्ति कौन सी है ?

(a) रामचंद्रिका

(b) पृथ्वीराज रासो

(c) छंद माला

(d) इनमें से कोई नहीं


26. निराला की कविता 'जूही की कली ' उदाहरण है?

(a) मात्रिक छंद का

(b) वर्णिक छंद का

(c) मुक्त छंद का

(d) इनमें से कोई नहीं


27. छंदमाला किसकी कृति है?

(a) देव कवि

(b) भिखारीदास

(c) केशवदास

(d) मतिराम


28. किस छंद की प्रत्येक पंक्ति में 19 मात्राएं होती हैं ?

(a) चौपाई

(b) गीतिका

(c) सोरठा

(d) बरवै


29. श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मन मुकुर सुधारि |

बरनौ रघुवर बिमल जसु, जो दायक फल चारि |

उपर्युक्त पंक्तियो मे छंद है -


(a) दोहा

(b) चोपाई

(c) सवैया

(d) कवित्त


30. 'गण' का अर्थ है -

(a) संख्या

(b) गिनना

(c) समूह

(d) गिनती

31. ' दोहा' के प्रथम और तृतीय चरण में मात्राएं होती हैं -

(a) 13

(b) 12

(c)11

(d) 10


32. दोहा के द्वितीय और चतुर्थ चरण में मात्राएं होती हैं -

(a) 13

(b) 12

(c) 11

(d) 10


33. किस छंद के प्रत्येक चरण में 16 मात्राएं होती हैं ?

(a) रोला

(b) सोरठा

(c) कुंडलियां

(d) चौपाई


34. 'हरिगीतिका' छंद के प्रत्येक चरण में मात्राएं होती हैं -

(a) 25

(b) 23

(c)28

(d) 20


35. दोहे और रोले को क्रम से मिलाने पर कौन सा छंद बनता है?

(a) हरिगीतिका

(b) कुंडलियां

(c) सवैया

(d) बरवै


36. जिस छंद में वर्णिक या मात्रिक प्रतिबंध न हो ,वह छंद कहलाता है -

(a) वर्णिक छंद

(b) मात्रिक छंद

(c) मुक्त छंद

(d) इनमें से कोई नहीं

37. शिल्पगत आधार पर दोहे से उल्टा छंद है है -

(a) रोला

(b) चौपाई

(c) सोरठा

(d) बरवै

38. चारों चरणों में समान मात्रा वाले छंद कहलाते हैं

(a) मात्रिक छंद

(b) अर्द्ध सममात्रिक छंद

(c) विषम मात्रिक छंद

(d) ये सभी


39. निम्न में सम मात्रिक छंद का उदाहरण है -

(a) दोहा

(b) चौपाई

(c) सोरठा

(d) सभी


40. महाकवि कालिदास के 'मेघदूत 'में प्रयुक्त छंद है'

(a) वसंततिलका

(b) मालिनी

(c) मंदाक्रांता

(d) शिखरीणी


41. महाकवि 'भवभूति' का अत्यंत प्रिय छंद रहा है -

(a) शिखरीणी

(b) वसंततिलका

(c) मालिनी

(d) मंदाक्रांता


42. हिंदी में कुंडलियों के लिए अति प्रसिद्ध कवि हैं

(a) गिरिधर कविराय

(b) तुलसीदास

(c) केशवदास

(d) वाल्मीकि


43. कवि बिहारी के प्रसिद्ध छंद है

(a) सवैया

(b) दोहा

(c) कवित्त

(d) चौपाई


44. रसखान के प्रसिद्ध छंद है -

(a) कवित्त

(b) दोहा

(c) सवैया

(d) इनमें कोई नहीं


45. कवि नाभादास के प्रसिद्ध छंद है

(a) दोहा

(b) चौपाई

(c) छप्पय

(d) ये सभी

46. कवि पद्माकर के प्रसिद्ध छंद हैं -

(a) कवित्त

(b) छप्पय

(c) चौपाई

(d) दोहा


47. इनमें अर्द्ध सममात्रिक छंद है -

(a) सोरठा

(b) वीर

(c) हरिगीतिका

(d) रोला


48.इनमें संयुक्त मात्रिक छंद है -

(a) कुंडलियां

(b) उल्लाला

(c) हरिगीतिका

(d) चौपाई


49. किस छंद में 6 चरण होते हैं -

(a) बरवै

(b) चौपाई

(c) सोरठा

(d) छप्पय


50. धाए धाम सब काम त्यागी'- पंक्ति में प्रयुक्त छंद है -

(a) चौपाई

(b) बरवै

(c) सोरठा

(d) दोहा


51. किसको पुकारे यहां रोकर अरण्य बीच, चाहे जो करो शरण्य शरण तिहारे हैं।

पंक्तियों में व्यंजित छंद है -

(a) उल्लाला

(b) छप्पय

(c) रोला

(d) घनाक्षरी


52 जिस प्रकार गद्य का नियामक व्याकरण हैं, उसी प्रकार पद्य का नियामक है -

(a) रस

(b) छंद

(c) अलंकार

(d) इनमें से कोई नहीं


53. जो वर्ण अथवा मात्रा की संख्या से नियमित हो, उसे कहते हैं -

(a) छंद

(b) गुण

(c) अलंकार

(d) रस


54." अवधि शिला का उर पर था गुरु भार |

तिल-तिल काट रही थी दृग जल धार ||

उपर्युक्त पंक्तियों में छंद है -


(a) दोहा

55. 'मंदाक्रांता' छंद है -

(a) मात्रिक

(b) सममात्रिक

(c) वर्णिक

(d) इनमें से कोई नहीं

56. 'हरिगीतिका' छंद में यति कितनी मात्राओं पर होती है होती है ?

(a) 14,14

(b) 16,12

(c) 18,10

(d) 12,16

58. वीर या आल्हा किस जाति का छंद है -

(a) वर्णिक

(b) मात्रिक

(c) मुक्त

(d) इनमें से कोई नहीं

59. किस छंद में 26 मात्राएं होती हैं तथा 14-12 पर यति होती है ?

(a) वीर

(b) सोरठा

(c) गीतिका

(d) छप्पय

60."जानि गौरि अनुकूल, सिय हिय हरषु न जाइ कहि।

मंजुल मंगल मूल, बाम अंग फरकन लगे ||"

उपर्युक्त पंक्तियो मे छंद है -


(a) सोरठा

(b) कवित्त

(c) छप्पय

(d) सवैया


61. निम्नलिखित में से कौन सा छंद का प्रकार नहीं है ?

(a) दृष्टांत

(b) चौपाई

(c) दोहा


62. "रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून।

पानी गए न ऊबरे, मोती मानस चून ||"

उपर्युक्त पंक्तियो मे छंद है?


(a) सोरठा

(b) दोहा

(c) चौपाई

(d) बरवै


63. सुनु सिय सत्य असीस हमारी।

पुजिहि मन कामना तुम्हारी॥

नारद बचन सदा सुचि साचा।

सो बरु मिलिहि जाहि मनु राचा॥

उपर्युक्त पंक्तियो मे छंद है?


(a) बरवै

(b) सोरठा

(c) दोहा

(d) चौपाई


64. "मूक होइ वाचाल, पंगु चढे गिरिवर गहन।

जसु कृपा सो दयाल, द्रवहु सकल कलिमल दहन।"

उपर्युक्त पंक्तियो मे छंद है


(a) दोहा


65."तीन बरिस तक कुत्ता जीवै, औ तेरह तक जियै सियार |

बरस अठारह छत्री जीवै, आगे जीवन को धिक्कार ||"

उपर्युक्त पंक्तियो मे छंद है


(a) सवैया

(b) आल्हा

(c) छप्पय

(d) घनाक्षरी


66. चरणों में वर्गों की संख्या (कम से अधिक ) के आधार पर इन वर्णित छंदों का सही अनुक्रम है -

(a) बसंततिलका- मंदाक्रांता- शार्दुल विक्रीडित- इंद्रवज्रा

(b) मंदाक्रांता-शार्दुल विक्रीडित-इंद्रवज्रा-बसंततिलका -

(c) शार्दुल विक्रीडित-इंद्रवज्रा-बसंततिलका-मंदाक्रांता

(d) इंद्रवज्रा-बसंततिलका-मंदाक्रांता-शार्दुल विक्रीडित


67. "राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप।"

उपर्युक्त पंक्तियो मे छंद है -

(a) सोरठा

(b) चौपाई

(c) दोहा

(d) बरवै


68 "कोउ पापिह पँचत्व, प्राप्त सुनि जगमन धावत |

बनि-बनि बावन बीर, बढ़त चौचंद मचावत ||"

उपर्युक्त पंक्तियो मे छंद है

(a) रोला छंद

(b) हरिगीतिका छंद

(c) उल्लाला छंद

(d) गीतिका छंद


69."किसको पुकारे यहाँ रोकर अरण्य बीच,

॥ चाहे जो करो शरण्य शरण तिहारे हैं।



70."अवधि शिला का उर पर था गुरु भार।

तिल-तिल काट रही थी, दृग जल धार।"

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है -

(a) दोहा


71. 22 से 26 वर्ण तक के छंद को कहते हैं -

(a) मंदाक्रांता

(b) कुण्डलिया

(c) सवैया

(d) कवित्त (घनाक्षरी)


72.नदियाँ प्रेम प्रवाह फूल तारामंडल है।

बंदी विविध बिहंग शेषफण सिंहासन है।

हे शरणदायिनी देवि तू करती सबकी त्राण है।

हे मातृभूमि संतान हम तू जननी तू प्राण है।

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?


(a) कुण्डलिया

(b) मंदाक्रांता

(c) मत्तगयन्द

(d) छप्पय


73.छन्द सूत्रम किसकी रचना है ?

(a) आचार्य विश्वनाथ

(b) पाणिनि

(c) आचार्य पिङ्गल

(d) इनमें से कोई



74.. कोई भी छंद किसमें विभक्त रहता है ?

(अ) चरण

(ब) यति

(स) चारा और गति टोलों


75. ॐ हनु हनु हनु हनुमंत हठीले।

बैरिहिं मारु बज्र की कीले।।

उपर्युक्त पंक्तियो मे छंद है -


(a) सोरठा

(b) चौपाई

(c) दोहा

(d) बरवै


76. बिना बिचारे जब काम होगा, कभी न अच्छा परिणाम होगा

उपर्युक्त पंक्तियो मे छंद -


(a) सोरठा

(b) मालिनी

(c) दोहा

(d) उपेंद्रवजा



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)