विशेषण से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न || Hindi MCQ

0

Join Us




विशेषण से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न
By Hemant Malik Sir Indian Coaching


1:आदर' शब्द से विशेषण बनेगा -

(a) आदरकारी

(b) आदरपूर्वक

(c) आदरणीय

(d) इनमें से कोई नहीं


2. 'मानव' शब्द से विशेषण बनेगा

(a) मनुष्य

(b) मानवीकरण

(c) मानवता

(d) मानवीय


3. उत्कर्ष' का विशेषण क्या होगा?

(a) उत्कृष्ट

(b) उत्कीर्ण

(c) अवकर्ष

(d) अपकर्ष


4.' दया' संज्ञा का विशेषण क्या होगा?

(a) दयालु

(b) दयनीय

(c) दयावान

(d) ये तीनों


5.' पशु' शब्द का विशेषण है -

(a) पाशविक

(b) पशुत्व

(c) पशुपति

(d) पशुता


6. विशेषण शब्दों का रूपांतर किसके कारण होता है ?

(a) कारक

(b) लिंग

(c) वचन

(d) तीनों से


7. ' वह बहुत मोटा है'- इसमें प्रविशेषण है

(a) वह

(b) बहुत

(c) मोटा

(d) है


8. इनमें ' शूर' का विशेषण है ?

(a) शौर

(b) शौर्य

(c) सौर

(d) सौर्य


9. इनमें विशेष्य- विशेषण का गलत जोड़ा है ?

(a) विष - विषैला

(b) पिता - पैतृक

(c) उन्नति - उन्नत -

(d) प्रांत - प्रांतिक


10. तुलना की दृष्टि से विशेषण की अवस्था नहीं है -

(a) पूर्वावस्था

(b) मूलावस्था

(c) उत्तरावस्था

(d) उत्तमावस्था


11. कोई आदमी उसे मार रहा था'- इस वाक्य में विशेषण है

(a) उसे

(b) रहा

(c) मार

(d) कोई


12. शर्मीला' शब्द विशेषण है

(a) संख्यावाचक

(b) परिमाणवाचक

(c) प्रविशेषण

(d) गुणवाचक


13. मोहन सोहन से अच्छा है'- वाक्य में प्रयुक्त विशेषण की अवस्था है -

(a) मूलावस्था

(b) उत्तरावस्था

(c) उत्तमावस्था

(d) इनमें से कोई नहीं


14. इनमें विशेषण है

(a) धीरे-धीरे

(b) मोहन

(c) शीतल

(d) इनमें से कोई नहीं


15. इनमें विशेष्य विशेषण का गलत जोड़ा है

(a) दाम- दामी

(b) तर्क- तार्किक

(c) दंत- दंश

(d) ऋषि- आर्ष


16. दांपत्य जीवन सुखी हो -' दांपत्य' विशेषण का विशेष्य है -

(a) दम

(b) दमन

(c) दंपत्ति

(d) दमदार


17. इनमें गुणवाचक विशेषण के शब्द है -

(a) कुछ

(b) थोड़ा

(c) आठ

(d) ईमानदार


18. विधि' शब्द का विशेषण है -

(a) वैधानिक

(b) वैध

(c) विधिवत

(d) इनमें कोई नहीं


19.' संश्लेषण' शब्द का उचित विशेषण है -

(a) संस्लिष्ट

(b) संश्लिष्ट

(c) संबंध

(d) संभाष्य


20. इनमें विशेष्य- विशेषण का गलत जोड़ा है

(a) देह - दैहिक

(b) तालु - तालव्य

(c) तंत्र - तांत्रिक

(d) संसार - संसारिक


21. करुणा' शब्द का विशेषण है

(a) करुण

(b) कारूणिक

(c)a और b a

(d) इनमें से कोई नहीं


22. लजीज' शब्द के लिए उपयुक्त विषय है -

(a) स्त्री

(b) अक्षर

(c) माता पिता

(d) भोजन



23. उर्वरा' विशेषण का उचित विशेष्य है

(a) आकाश

(b) पृथ्वी

(c) भूमि

(d) हवा


24. भाषण' के लिए उपयुक्त ' शब्द विशेषण है

(a) तेजस्वी

(b) कड़कती

(c) ओजस्वी

(d) मधुर



25. चौथे आदमी को बुलाओ' - वाक्य में प्रयुक्त 'चौथा विशेषण है -

(a) पूर्ण संख्या वाचक

(b) अपूर्ण संख्या वाचक

(c) क्रम वाचक

(d) समुदाय वाचक


26.' अक्षर' शब्द के लिए उपयुक्त विशेषण है -

(a) स्वर्णमय

(b) तीखा

(c) अगाध

(d) जागृत


27' अनुपात' शब्द से विशेषण बनेगा -

(a) आदरकारी

(b) आदरपूर्वक

(c) आदरणीय

(d) इनमें कोई नहीं


28. कुछ बच्चे कक्षा में शोर मचा रहे थे' रेखांकित शब्द विशेषण है-

(a) गुणवाचक विशेषण

(b) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण

(c) सार्वनामिक विशेषण

(d) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण


29. सूर्य' शब्द का विशेषण है -

(a) सौर

(b) सौर्य

(c) शौर

(d) इनमें कोई नहीं



30. ईमानदार लड़का कुछ ही है' - वाक्य से संबंध विशेषण है -

(a) गुणवाचक संख्यावाचक

(b) परिमाणवाचक संख्यावाचक

(c) a और b दोनों a

(d) इनमें कोई नहीं


31. हंसी' का विशेषण है -

(a) हंसी

(b) हंसता

(c) हंस

(d) हँसोड


32. धूप' शब्द के लिए उपयुक्त विशेषण है -

(a) कठिन

(b) असह्य

(c) चिलचिलाती

(d) b और दोनों C


33. सीता अधिक सुंदर है' - वाक्य में प्रयुक्त प्रविशेषण है 

(a) सीता

(b) अधिक

(c) सुंदर

(d) इनमें कोई नहीं


34. केवल' शब्द का विशेषण है -

(a) केवलम्

(b) कैवल्य

(c) कोमल

(d) इनमें कोई नहीं


35. विशेषण की विशेषता बताने वाला शब्द कहलाता है

(a) विधेय- विशेषण

(b) प्रविशेषण

(c) क्रिया विशेषण

(d) विशेष्य


36. लीटर' शब्द किस विशेषण का सूचक है -

(a) गुणवाचक

(b) सार्वनामिक विशेषण

(c) परिमाणवाचक

(d) संख्यावाचक


37.' आसुरी' विशेषण का उचित विशेष्य हैं

(a) प्रवृत्ति

(b) शक्ति

(c)a और b दोनों

(d) राक्षस


38. काली बिल्ली बहुत तेज है' - इस वाक्य में 'बिल्ली' शब्द है



39. विशेष्य विशेषण का गलत जोड़ा जोड़ा है

(a) चश्मा चश्मदीद

(b) चश्मा चश्मीला

(c) सर्द सर्दी

(d) स्वर्ण स्वर्णिम



41. सार्वनामिक विशेषण किसे कहते हैं ?

(a) जिनसे समूह की हर एक वस्तु का बोध होता है

(b) जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग संज्ञा की विशेषता बताने के लिए हो

(c) सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द

(d) इनमें से कोई नहीं



42. वृहत' विशेषण की शुद्ध उत्तम अवस्था हैं

(a) वृहतर

(b) वृहत्तम



43. घनिष्ठ' की शुद्ध उत्तरावस्था है -

(a) घनिष्ठतर

(b) घनिष्ठतम

(c) घनिष्टतर

(d) घनिष्टतर


44. किस वाक्य में 'अच्छा' शब्द का प्रयोग विशेषण के रूप में में हुआ है

(a) तुमने अच्छा किया जो आ गए

(b) यह स्थान बहुत अच्छा है

(c) अच्छा तुम घर जाओ



45." सभा में बीसियो लोग थे"- वाक्य में विशेषण का कौन सा भेद है?

(a) गुणवाचक

(b) परिमाणवाचक

(c) निश्चित संख्यावाचक

(d) अनिश्चित संख्यावाचक



46. प्रिय' विशेषण के साथ प्रयुक्त होने वाली संज्ञा नहीं है

(a) विषय

(b) कवि

(c) मित्र

(d) बैरी


47. निम्न वाक्य विशेषण की किस अवस्था से है ?

यह करेला कड़वा है

(a) उत्तरावस्था

(b) मूलावस्था

(c) उत्तमावस्था

(d) इनमें से कोई नहीं


48." गिलास में थोड़ा दूध है" वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अंतर्गत आएगा

(a) परिमाणवाचक

(b) संख्यावाचक

(c) गुणवाचक


50." एक प्रतिभा संपन्न छात्र" का विशेषण है -

(a) कुशल

(b) मेधावी

(c) चतुर

(d) अध्ययनशील


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)