सर्वनाम से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न - Hindi MCQ

0

Join Us




सर्वनाम से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न
By Hemant Malik Sir Indian Coaching Hapur


1. संज्ञा के बदले आने वाला शब्द कहलाता है -

(a) सर्वनाम

(b) विशेषण

(c) क्रिया

(d) क्रिया विशेषण


2. सर्वनाम के कितने भेद हैं?

(a) 5

(b)6

(c)7

(d)8


3. निम्न में निश्चयवाचक सर्वनाम है -

(a) कौन

(b) कुछ

(c) यह

(d) क्या


4. निम्न में अनिश्चयवाचक सर्वनाम है -

(a) कोई

(b) वह

(c) जो

(d) कौन


5. हिंदी में सर्वनाम की संख्या है -

(a)9

(b) 10

(c) 11

(d) 12


6. निजवाचक सर्वनाम से संबंध वाक्य है -

(a) अपना काम आप करो

(b) यह मेरी घड़ी है

(c) वह दौड़ता है

(d) इनमें कोई नहीं



7. मैं कुछ पुस्तक लाया हूं रेखांकित शब्द सर्वनाम है -

(a) पुरुषवाचक

(b) अनिश्चयवाचक

(c) निजवाचक

(d) संबंध वाचक


8. मुझे' सर्वनाम है -

(a) अन्य पुरुष

(b) उत्तम पुरुष

(c) मध्यम पुरुष

(d) इनमें से कोई नहीं


9. यह घोड़ा अच्छा है', इस वाक्य में 'यह' क्या है?

(a) संज्ञा

(b) सर्वनाम

(c) विशेषण

(d) सार्वनामिक विशेषण


10. जो आया है सो जाएगा, प्रस्तुत वाक्य में प्रयुक्त सर्वनाम है

(a) पुरुषवाचक

(b) निश्चयवाचक

(c) अनिश्चयवाचक

(d) संबंध वाचक


11. 'कल वह विद्यालय जाएगा' - इस वाक्य में सर्वनाम है

(a) कल

(b) वह

(c) विद्यालय

(d) जाना


12. निम्न में संबंधवाचक सर्वनाम है -

(a) वह

(b) कोई

(c) यह

(d) जो


13. 'जैसा चाहो वैसा पाओ', वाक्य में जैसा-वैसा सर्वनाम है

(a) निजवाचक

(b) प्रश्नवाचक

(c) संबंधवाचक

(d) पुरुषवाचक


14. निम्न में सर्वनाम है -

(a) राम

(b) जाना

(c) घर

(d) क्या


15. कुछ काम करो'- वाक्य से संबंधित सर्वनाम है

(a) निश्चयवाचक

(b) अनिश्चयवाचक

(c) निजवाचक

(d) प्रश्नवाचक


16. इनमें निजवाचक सर्वनाम है -

(a) खुद

(b) कौन

(c) हम

(d) उस


17. आपके यहां कोई आया है'- वाक्य में अनिश्चयवाचक सर्वनाम चुने ?

(a) आपके

(b) यहां

(c) कोई

(d) आया


18. प्रश्नवाचक सर्वनाम से संबंध वाक्य चुने -

(a) यह मेरा घर है

(b) यह किसका घर है

(c) वह घर जा रहा है

(d) मैं खेल रहा हूं


19. मैं खुद इसके विषय में सोच रहा था: रेखांकित शब्द सर्वनाम है

(a) संबंध वाचक

(b) प्रश्नवाचक

(c) पुरुषवाचक

(d) निजवाचक


20. कल क्या होगा ,यह कौन जानता है' - वाक्य में प्रयुक्त कौन, क्या सर्वनाम है

(a) पुरुषवाचक

(b) प्रश्नवाचक

(c) निजवाचक

(d) निश्चयवाचक


21. इनमें सर्वनाम रहित वाक्य है -

(a) वह दौड़ता है

(b) कोई तो आया ही है

(c) मोहन पढता है

(d) तुम नहीं पढ़ते


22. जो जीता वही सिकंदर' - वाक्य में प्रयुक्त ' जो ' सर्वनाम है

(a) संबंध वाचक

(b) पुरुषवाचक

(c) निजवाचक

(d) निश्चयवाचक


23. तुम्हारे साथ कोई है' - वाक्य में प्रयुक्त सर्वनाम है

(a) पुरुषवाचक

(b) प्रश्नवाचक

(c) पुरुषवाचक - प्रश्नवाचक

(d) प्रश्नवाचक - पुरुषवाचक


24. वहां कुछ लोग क्या कर रहे हैं ? - रेखांकित शब्द सर्वनाम है -

(a) निश्चयवाचक

(b) अनिश्चयवाचक

(c) पुरुषवाचक

(d) संबंधवाचक


25. निम्न वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है ?

(a) वह स्वयं यहां नहीं आना चाहती

(b) मैं तेरे को एक घड़ी दूंगा

(c) मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी

(d) आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता हूं


26. निश्चयवाचक सर्वनाम से संबंध वाक्य है -

(a) कुछ खा लो

(b) वह दौड़ता है

(c) यह गाय हैं

(d) आप कहां जा रहे हैं?


27. इनमें मौलिक सर्वनाम है

(a) मैं

(b) हम

(c) मेरा

(d) मैंने


28.' आप भला तो जग भला' इस वाक्य में सर्वनाम है

(a) आप

(b) भला

(c) जग

(d) तो



29. जो मैं कहता हूं, सो करता हूं | रेखांकित शब्द सर्वनाम है

(a) निजवाचक

(b) निश्चय वाचक

(c) संबंध वाचक

(d) पुरुषवाचक


30. यह मेरी पुस्तक है - वाक्य में 'यह' के अतिरिक्त सर्वनाम है

(a) मेरी

(b) पुस्तक

(c) है

(d) कोई नहीं


31. जैसा सुना वैसा पाया - वाक्य में प्रयुक्त ' जैसा- वैसा' सर्वनाम है -

(a) निजवाचक

(b) प्रश्नवाचक

(c) संबंध वाचक

(d) पुरुषवाचक


32. सर्वनाम बोध कराता है

(a) आदर -अनादर का

(b) विशेषता का

(c) नाम का

(d) इनमें कोई नहीं


33. यह गाय खूब दूध देती है - इस वाक्य में ' यह' सर्वनाम है

(a) निश्चय वाचक

(b) अनिश्चयवाचक

(c) संबंध वाचक

(d) प्रश्नवाचक


34. बिना विचारे जो करे, सो पाछे पछताए', वाक्य में प्रयुक्त सर्वनाम है -

(a) बिना

(b) विचारे

(c) जो-सो

(d) पाछे


35. इनमें संबंधवाचक सर्वनाम नहीं है -

(a) जो

(b) सो

(c) आपको

(d) जिसका


36. क्यों ,कब सर्वनाम के उदाहरण है-

(a) निजवाचक

(b) निश्चय वाचक

(c) प्रश्नवाचक

(d) अनिश्चयवाचक


37. इनमें मध्यम पुरुष के अंतर्गत आते हैं -

(a) मैं

(b) वह

(c) आप

(d) मेरा


38. इनमें उत्तम पुरुष का उदाहरण है -

(a) हमारा

(b) वह

(c) उसकी

(d) तुम्हें


39. आप जाइएगा', वाक्य से संबंध सर्वनाम( पुरुष) है

(a) अन्य पुरुष

(b) मध्यम पुरुष

(c) उत्तम पुरुष

(d) इनमें कोई नहीं


40. तू, तुम ,आप आदि हिंदी में कौनसे पुरुषवाचक सर्वनाम है?

(a) उत्तम पुरुष

(b) अन्य पुरुष

(c) मध्यम पुरुष

(d) इनमें से कोई नहीं


41. इनमें सर्वनाम है-

(a) सीता

(b) मोहन

(c) पटना

(d) वह


42. 'अपना काम स्वयं करो' -' स्वयं' की जगह उपर्युक्त सर्वनाम है

(a) आप

(b) खुद

(c) a और b दोनों

(d) इनमें कोई नहीं


43. पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद हैं ?

(a)2

(b)3

(c)4

(d)5


44. बोलने वाले के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग होता है ,उन्हें क्या कहते हैं?

(a) उत्तम पुरुष

(b) मध्यम पुरुष

(c) अन्य पुरुष

(d) इनमें से कोई नहीं


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)