कंप्यूटर से संबंधित 50 प्रश्न Part 03

0




कंप्यूटर से संबंधित 50 प्रश्न Part 03

Join Us




101. विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश है
संयुक्त राज्य अमेरिका

102 कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है
2 दिसम्बर को

103. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किया था
जे. एस. किल्वी ने

104. चुम्बकीय डिस्क पर परत होती है
आयरन आक्साइड की

105. www के आविष्कारक एवं प्रवर्तक है
टिम बर्नर्स ली

106. कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है
बिट

107. एनालॉग एवं डिजिटल कम्प्यूटर का संयुक्त रूप कहलाता atc
हाइब्रिड कम्प्यूटर


108. विश्व का प्रथम सुपर कम्प्यूटर था
क्र. के 1- एस

109. इंटरनेट सर्च इंजन है
याहू, गूगल एवं MSN

110. इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाली प्रथम भारतीय
समाचार पत्र है
द हिन्दू

11. इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाली प्रथम भारतीय पत्रिका है
इंडिया टूडे

112. कम्प्यूटर की कितनी पीढ़ियाँ विकसित की गई
पाँच

113.1MB (मेगाबाइट] बराबर होता है
1024 KB

114.1GB (गीगाबाइट] बराबर होता है
1024 MB

115. MICR का पूर्ण रूप है
Magnetic Ink Character Reader

116. कम्प्यूटर में प्रयुक्त IC चिप बना होता है
सिलिकॉन का

117. कम्प्यूटर में प्रोग्राम की सूची कहलाता है
MENU

118. IBM का पूर्ण रूप है
International Business Machine

119. 1 बाइट बराबर होता है
8 बिट के

120. कम्प्यूटर विज्ञान में पी०एच०डी० करने वाले पहले भारतीय है
डॉ. राजरेड्डी

121. देश का पहला कम्प्यूटरीकृत डाकघर है
नई दिल्ली का

122. भारत में कम्प्यूटर के सहयोग से संगीतबद्ध किया गया प्रथम एलबम का नाम है
बेबी डॉल

123. विश्व शतरंज चैम्पियनशिप में गैरी कास्पारोव को पराजित किया था
डीप ब्ल्यू कम्प्यूटर ने

124. PC का अर्थ है
Personal Computer

125. माउस का आविष्कार किया था
डगलस सी० इन्जेलवर्ट ने


126. कम्प्यूटर को दिए जाने वाले निर्देशों के क्रमबद्ध समूह कहलाता है
प्रोग्राम

127. कम्प्यूटर के माध्यम से पत्रों, दस्तावेजों, ग्राफिक्स आदि को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने की प्रक्रिया कहलाता है
ई-मेल

128. वह सॉफ्टवेयर जिनका कोई कॉपीराइट नहीं होता है कहलाता है
फ्रीवेयर

129. गणितीय समस्याओं को हल करने के लिए अच्छी तरह से परिभाषित निर्देशों के निर्धारित सेट कहलाता है
एल्गोरिद्म

130. www.google.com उदाहरण है
वेबसाइट का

131. प्रोग्रामिंग भाषा है
JAVA, COBOL ORACLE तथा C++

132. DBMS का विस्तृत रूप है
Database Management System

133. LED का पूर्ण रूप है
Light Emitting Diode

134. एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्सटेंशन होता है
xis

135. ट्रैकबॉल उदाहरण है
प्वाइंटिंग डिवाइस का

136. BIT का पुरा रूप है
Binary Digit

137. कम्प्यूटर के लिए सारा थिंकिंग करता है
कम्प्यूटर प्रोग्रामर

138. कम्प्यूटर डाटा को परिवर्तित करता है
इनफॉर्मेशन में

139. RAM उदाहरण है
वोलाटाईल मेमोरी का

140. वेबसाइट को विशिष्ट रूप से क्या आइडेंटिफाई करता है
URL

141. माउस, प्रिंटर तथा स्कैनर उदाहरण है
इनपुट डिवाइस का

142. 'वेबसाइट' कलेक्शन होता है
वेब पेजेज का

143. डाटा स्टोर करने और परिकलन के लिए कम्प्यूटर प्रयोग करता है
बाइनरी नम्बर

144. सिस्टम का URL का पूर्ण रूप है
Uniform Resource Locator

145. नेटवर्कों का वृहद नेटवर्क कहलाता है
इंटरनेट

146. ई-मेल संदेशों के लिए स्टोरेज क्षेत्र कहलाता है
मेल बॉक्स

147. डायरेक्टरी के भीतर डायरेक्टरी कहलाता है
सब डायरेक्टरी

148. पिक्चर, साउण्ड और विडियो से बनी आउटपुट कहलाता है
मल्टीमीडिया

149. वर्कबुक एक कलेक्शन है
वर्कशीटों का

150. ASCII सिस्टम उपलब्ध कराता है
128 विभिन्न कैरेक्टर

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)