कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न Part 04

0



कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न Part 04

Join Us




151. फाइलों को व्यवस्थित किया जाता है
फोल्डरों में स्टोर करके

152 एसेम्बली लैंग्वेज क्या है
लो-लेवल लैंग्वेज

153.CD का पूर्ण रूप है
Compact Disk

154 डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में बांटने वाली प्रक्रिया कहलाती है
फॉरमेटिंग

155. ASCII का पूर्ण रूप है
American Standard Code for Information
Interchange


156. लाइनेक्स सॉफ्टवेयर किस किस्म का है
शेयरवेयर किस्म का

157. POST का पूर्ण रूप है
Power on Self Test

158. मौजूदा डॉक्यूमेंट की डिस्क पर कॉपी बनाने के लिए प्रयुक्त कमाण्ड है
सेव ऐज

159. सबसे शक्तिशाली कम्प्यूटर है
सुपर कम्प्यूटर

160. कम्प्यूटर का मुख्य सिस्टम बोर्ड कहलाता है
मदरबोर्ड

161. इंटरनेट पर वस्तुओं के व्यापार की प्रक्रिया कहलाती है
ई-कॉमर्स

162. कमांड्स को सम्पन्न करने की प्रक्रिया कहलाती है
एक्जीक्यूटिंग

163. वेबपेज का प्रथम पेज कहलाता है
होम पेज

164. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड काडों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है
MIDI

165. किसी कम्प्यूटर से इंटरनेट की फाइलों को कम्प्यूटर पर ट्रांसफर करने की प्रक्रिया कहलाता है
डाउनलोडिंग

166. बिजनेस डाटा को रोज और कॉलमों में व्यवस्थित करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला फॉर्म कहलाता है
स्प्रेडशीट

167. टेक्स्ट में आपकी पोजीशन को दिखाता है
ब्लिंकर

168. CAD का तात्पर्य है
कम्प्यूटर एडेड डिजाइन

169. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का मुख्यालय कहाँ है
हैदराबाद में

170. इंटरनेट का प्रयोग सबसे पहले हुआ था
अमेरिका के रक्षा अनुसंधान में

11. इंटरनेट पर वेबसाइट बनाने वाला भारत की पहली पार्टी है
भारतीय जनता पार्टी

172. FAT का अर्थ है
File Allocation Table

173. पर्सनल कम्प्यूटर का आविष्कार हुआ था
12 अगस्त, 1981 को

174. पर्सनल कंप्यूटर को सर्वप्रथम बनाया था
IBM कम्पनी ने

175. फाइल होता है
रिकॉर्डस का संग्रह

176. लोटस-1-2-3 है
कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर

177. रिकॉर्डस होता है
आँकड़ों का संग्रह

178. सर्वाधिक तेज गति का प्रिंटर है
लेजर प्रिंटर

179. कम्प्यूटर की भौतिक बनावट कहलाता है
हार्डवेयर

180. पहली बार इंटरनेट पर राज्य की टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराने वाला भारतीय राज्य है
सिक्किम

181.Y2K की समस्या से प्रभावित विश्व का एकमात्र देश है
जाम्बिया

182. भारत में खोजा गया प्रथम कम्प्यूटर वायरस था
सी-ब्रेन

183. Y2K का पूर्णरूप है
ईयर टू थाउजेण्ड

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)